मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने किया शरदचंद्र पवार मिनी क्रीड़ा संकुल का दौर                   

Spread the love

मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने किया शरदचंद्र पवार मिनी क्रीड़ा संकुल का दौर                                                                 

ठाणे । ठाणे मनपा क्षेत्र के ढोकाली परिसर में शरदचंद्र पवार मिनी क्रीडा संकुल का मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने दौरा कर खिलाड़ियों को होने वाले समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया और अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए कहा और संकुल का मरम्मती करण कर परिसर का कंक्रीट करने के लिए सार्वजनिक बांधकाम विभाग को प्रस्ताव दिया और बैडमिंटन शिक्षक से बातचीत भी की। साल 2014 में इस क्रीड़ा संकुल का शुभारंभ किया गया था इसमें बॅडमिंटन, क्रिकेट, बालीबॉल, टेनिस, टेबल टेनिस, कैरम आदि खेलने की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा बैडमिंटन हाल में अभी भी कुछ कमियां है और बैडमिंटन कोर्ट के फ्लोरिंग को भी दुरुस्त करने के लिए कहा साथ में हाल की क्षमता के अनुसार एक्सजेट फैन व उजाला की क्षमता बढ़ाने के लिए कहा साथ ही दीवाल की टाईल्स, फोर सीलिंग आदि खराब हुए कार्यों को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिया और लायबिलिटी पीरियड में है तो संबंधित ठेकेदार से करवाके लिया जाय। इसके अलावा आयुक्त बांगर ने अधिकारियों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऑफिस में बैठकर बाबू गिरी नही चलेंगी नही तो जगह पर जाकर चल रहे कार्यों की जांच पड़ताल करना अति आवश्यक है नही तो संबंधित अधिकारियों पर कड़क कार्रवाई होंगी। माजीवाड़ा के आर्ट गैलरी का भी दौरा कर बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है उसका भी मरम्मती करण करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया।इस दौरे के समय साथ में उपनगर अभियंता रामदास शिंदे, क्रीडा अधिकारी मीनल पालांडे, कार्यकारी अभियंता संजय कदम, प्रशांत पाठक आदी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon