जिला परिषद की ओर से 16 लोगों की नियुक्ति
ठाणे । जिला परिषद में पूर्व कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मचारी जिनका मृत्यु हो गया है उनके परिवार के एक व्यक्ति को अनुकंपा योजना के तहत नियुक्ति किया जायेगा। इस योजना के तहत फरवरी महीने में इसकी सूची को जारी किया गया था।जिसमें 16 रिक्त पदों पर जिला परिषद ने भर्ती करने के लिए निर्णय लिया है। इस भर्ती की प्रक्रिया को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनुज जिंदल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। यह जानकारी जिला परिषद के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविनाश फड़तरे ने दी।