देह व्यापार से जुड़ी महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के कार्यों हेतु, समाज सेविका डॉक्टर स्वाति सिंह के कार्यो की मंत्री लोढ़ा ने की सराहना

Spread the love

देह व्यापार से जुड़ी महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के कार्यों हेतु, समाज सेविका डॉक्टर स्वाति सिंह के कार्यो की मंत्री लोढ़ा ने की सराहना

भिवंडी – कहते हैं कि प्रतिभा किसी तारीफ की मोहताज नहीं होती। ऐसे ही प्रतिभा की धनी श्री साईं सेवा संस्था, भिवंडी की संस्थापिका व अध्यक्षा डॉ स्वाति सिंह द्वारा देह व्यापार से जुड़ी महिलाओं व उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए तथा गरीब व जरूरतमंदो के लिए किए जा रहे निःस्वार्थ कार्यों को लेकर भिवंडी शहर व आसपास के क्षेत्रों में काफी सराहना मिल रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश महिला एवं बाल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा तथा अन्य अतिथियों ने डॉ स्वाति सिंह द्वारा देहव्यापार से जुड़ी औरतों को नारकीय जिंदगी से निकाल कर स्वालंबी बनाने हेतु घरेलू रोजगार उपलब्ध कराने तथा उनके बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षा हेतु किये गए कार्यों की दिल खोलकर सराहना की और उन्हें आगे भी इसी तरह का कार्य करते रहने की सलाह देते हुए आगे भी भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

गौरतलब हो कि राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा बांद्रा के बालगंधर्व रंग मंदिर में महिला वेश्याओं और उनके बच्चों के लिए कानूनी, स्वास्थ्य, व्यवसाय और शैक्षिक चुनौतियों पर एक अति महत्वपूर्ण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, विधान परिषद की उपाध्यक्ष डॉ नीलम गोरे, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर, महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त डॉ प्रशांत ननावरे, पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर और अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे। साथ ही इस अवसर पर हनुमान टेकड़ी भिवंडी में देहव्यापार से जुड़ी महिलाओं और उनके बच्चों के लिए कौशल प्रशिक्षण और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए घरेलू उद्योग जैसे कार्य स्थापित किए जा रहे है। जिसमें विशेष तौर पर त सर्जिकल कॉटन, सेनेटरी पैड , पेपर प्लेट बनाने जैसे उत्पादन के कार्य का मंत्री लोढ़ा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा काफी दिलचस्पी और उत्सुकता से निरीक्षण किया गया। विशेष रूप से जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महेंद्र गायकवाड़, ठाणे और श्री साईं सेवा संस्था भिवंडी की अध्यक्ष डॉ. स्वाति सिंह के सराहनीय कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में कई अन्य सामाजिक गतिविधियों में सहयोग देने का भी वादा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon