धर दबोचे गए सात शातिर चोर, लाखो रुपये का माल बरामद
अजहर शेख : संवाददाता
वसई ; पेल्हार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा ने दोपहिया वाहन चोरी, जबरन चोरी व सेंधमारी करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, इनके पास से लाखों रुपये का माल जप्त किया है। इनकी गिरफ्तार से पुलिस ने 14 अपराधों का खुलासा किया है। यह कार्रवाई परिमंडल 3 डीसीपी सुहास बावचे व एसपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में पेल्हार पुलिस स्टेशन के सीनियर पी.आई वसंत लब्दे व क्राइम पी.आई महेंद्र शेलार के नेतृत्व में पीएसआई सनिल पाटिल की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी है। पुलिस ने बताया कि 8 जून व 10 जुलाई 2023 को पेल्हार पुलिस स्टेशन अंतर्गत उमर कम्पाउंड, सोपाराफाटा और नवजिवन, शांतीनगर, नालासोपारा पूर्व नवजिवन, शांतीनगर, नालासोपारा पूर्व स्थित चोरी की घटना हुई थी,जिसमे शिकायतकर्ता (लक्ष्मण लाडक्या बामणे, राकेश लालचंद शर्मा व राजु लालचंद जैस्वाल) की शिकायत पर अज्ञात चोर के ऊपर कलम 380 के तहत केस दर्ज किया था।शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि,अपराध स्थल पर सीसीटीवी और गुप्त मुखबिर के माध्यम से उपरोक्त अपराध के संबंध में अपराध का पता लगाने वाली अपराध जांच शाखा के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी (1).आलोक जिलाजित गिरी (2).विनायक जनता गुप्ता (3).सुधाकर राकेश सिंह (4). रहिम अलीम शहा (5).शफी अहमद अब्दुल रज्जाक शहा (6).निरज धूप शर्मा ऊर्फ खेकडा और (7) रामअचल काशिराम प्रजापती को गिरफ्तार किया, उनके पास से 1,20,500 रुपये कीमत का चोरी का सामान जैसे गैस की बोतल, मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया है।पुलिस के मुताबिक, कुल 14 अपराधो का खुलासा हुआ है, जिसमे 12 मामले पेल्हार थाना,1 वसई रेलवे पुलिस स्टेशन व 1 वालीव पुलिस स्टेशन का समावेश है।