भिवंडी में भाजपा शीर्ष नेताओं की बड़ी बैठक आज। फडणवीस, बावनकुले समेत केंद्रीय नेता रहेंगे मौजूद
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
भिवंडी – आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की गुरुवार को भिवंडी में बैठक और प्रशिक्षण वर्ग आयोजित की गई है। भाजपा प्रदेश प्रभारी सी.टी. रवि, संयुक्त महासचिव शिव प्रकाश, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले आदि बैठक में उपस्थित नेताओं का मार्गदर्शन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा ने राज्य में महाजनसंपर्क अभियान शुरू किया है। चुनाव की तैयारी को लेकर इस तरह की बैठक एवं प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा के केंद्रीय पदाधिकारी, प्रदेश के सभी विधायक-सांसद , लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों के मुख्य चुनाव अधिकारी, जिलाध्यक्ष, महासचिव, प्रदेश संचालन समिति के सदस्य आदि शामिल होंगे।