क्राइम डिटेक्शन ने धर दबोचा दो शातिर चोर, लाखो का माल बरामद
अजहर शेख : संवाददाता
वसई ; विरार पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन टीम द्वारा ईको कार व मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 2 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, इनकी गिरफ्तारी से 3 मामलों (कलम 379) का खुलासा हुआ है तथा 3 लाख से अधिक का माल जप्त किया है। यह कार्रवाई परिमंडल 3 परिमंडल 2 डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में विरार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक राजेंद्र कांबले,पो.नि. दिलीप राख (गुन्हे) के नेतृत्व में जांच अपराध शाखा के पो.उप.नि.संदेश राणे की टीम ने की है। यह जानकारी के पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी है। पुलिस ने बताया कि हामीद अन्वर मकरानी ने जानी कम्पाउंड के पास, प्रेमनगर, भोईरपाडा, जिवदानी रोड, विरार पूर्व स्थित पार्किंग ईको कार क्र.एमएच 02 एफयु-1540 में कुल 2,18,100 रु.की संपत्ति किसी अज्ञात चोर ने चुरा ली, इस मामले में हामीद ने विरार पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था। पुलिस के मुताबिक, उपरोक्त अपराध की जांच के क्रम में अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देश एवं मार्गदर्शन के अनुसार विरार पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन टीम के अधिकारी एवं कर्मचारी ने घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी की जांच की है व फुटेज का सत्यापन किया गया, तब पता चला कि उक्त अपराध करने वाला आरोपी विरार पुलिस स्टेशन के रिकॉर्ड में था। एक गुप्त मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त अपराध में चोरी की गई इको कार को आरोपी और उसके साथी ने वसई फाटा, वसई पूर्व में पार्क किया है, गुप्त मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर उक्त स्थान पर ट्रैप कार्यवाही की गयी, जिसमे आरोपी (1).सितारासिंह टक्कुसिंह टाक, (2) चिमनसिंह घुगरुसिंह टाक को हिरासत में लिया और अपराध के संबंध में जांच की गई, तो यह पाया गया कि उसने उपरोक्त अपराध किया था और उसे उक्त अपराध के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था। और चोरी की ईको कार और मोटरसाइकिल कीमत 3,33,0100 रुपये जब्त कर ली। आगे की कार्रवाई पुलिस अधिकारी द्वारा किया जा रहा है।