खड़कपाड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर इराणी चोर
कर्नाटक के धारवाड़ जिले से पकड़ा गया अपराधी
कल्याण – कर्नाटक के धारवाड़ जिले से कल्याण पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया जो, सौ से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। इस अपराधी का नाम कासिम मुख्तार इराणी बताया गया है। कल्याण के डीसीपी सचिन गुंजाल ने बताया कि कासिम पर जबरन चोरी, बाइक चोरी, हत्या की कोशिश, चैन स्नैचिंग और लूटपाट जैसे कई संगीन अपराध दर्ज हैं। मुखबिर द्वारा कासिम के छुपने की सूचना मिलने के बाद उसे पकड़ने के लिए सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल गायकवाड की टीम धारवाड़ रवाना हुई। उसे घेराबंदी कर पकड़ते वक्त तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। डीसीपी गुंजाल के अनुसार आरोपी कासिम इराणी आंबिवाली के पाटिल नगर का रहने वाला है। और पुलिस से बचने के लिए काफी दिनों से कर्नाटक के धारवाड़ में छुपा हुआ था। पुलिस के अनुसार इसके ऊपर मकोका भी लग चुका है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इसके पास से एक रिवॉल्वर, मोबाइल फोन सहित चोरी की 5 मोटरसाइकलें बरामद की है। फिलहाल कल्याण की खड़कपाड़ा पुलिस कासिम को कस्टडी में लेकर अन्य गुनाहों के बारे में पूछताछ कर रही है।