एसिड अटैक मामला का खुलासा ; क्राइम ब्रांच युनिट 2 ‘विरार’ ने पकड़ा तीन आरोपी
अजहर शेख : संवाददाता
वसई ; एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच युनिट 3 विरार द्वारा विरार में बिजनेसमैन पर एसिड अटैक करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने सफलता पाई है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच युनिट 3 विरार पी.आई प्रमोद बड़ाख के नेतृत्व में पो.उप निरी.शिवाजी खाडे व उमेश भागवत की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया है। पुलिस ने बताया कि 8 जुलाई को विरार पूर्व के एल.ई.डी लाइट के व्यापारी मोबीन असमत शेख (42),निवासी-गोपचरपाडा विरार पूर्व में रहता है। रात करीब 8;30 बजे वह अपनी एक्टिवा गाड़ी से मकवाना कॉम्प्लेक्स इलाके में बाजार जा रहा था,इसी बीच, दो अज्ञात लोगों ने शिकायतकर्ता के पीछे एसिड, अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ से भरा एक प्लास्टिक बैग फेंक दिया, जिससे शिकायतकर्ता की गर्दन घायल हो गई। इस मामले में शिकायतकर्ता (मोबीन शेख) ने दो अज्ञात आरोपियों पर कलम 326 (ब) व 34 के तहत केस दर्ज किया गया।पुलिस ने बताया कि उक्त अपराध में वरिष्ठजनों द्वारा दिये गये निर्देश एवं मार्गदर्शन अनुसार क्राईम ब्रांच युनिट-3 विरार, पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने तकनीकी विश्लेषण और गुप्त मुखबिरों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी (1).मस्तान उस्मान शेख,(2).संकेत परमेश्वर शर्मा व (3).जयेश राकेश तरे को 10 जुलाई को हिरासत में लिया व जांच की। पुलिस ने बताया कि आरोपी क्र.1 (मस्तान उस्मान शेख़) अपने वैवाहिक विवाद के कारण आरोपी क्र.2 व 3 (संकेत परमेश्वर शर्मा व जयेश राकेश तरे) को 4,00,000 रुपये (चार लाख) की सुपारी देकर शिकायतकर्ता (मोबीन शेख) के ऊपर एसिड अटैक कराना पाया गया। आरोपी नंबर 1 (मस्तान उस्मान शेख) के पिछले इतिहास पर नजर डालें तो उसके खिलाफ विरार पुलिस स्टेशन में मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, उक्त एसिड अटैक मामले में अज्ञात आरोपी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन क्राइम ब्रांच युनिट 3, विरार की टीम ने तकनीकी विश्लेषण और गोपनीय मुखबिरी के माध्यम से 48 घंटे के भीतर उपरोक्त अपराध के मुख्य मास्टरमाइंड और उसके साथी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। फिलहाल, आगे की कार्रवाई के लिए उसे विरार थाने के हवाले कर दिया है।