पंजाब मेल में यात्रियों के साथ डकैती
चाकू के बल पर बदमाशों ने यात्रियों को लूटा
भुसावल स्टेशन के पास ट्रेंन में चढ़े थे बदमाश
कल्याण – पंजाब मेल में यात्रियों के साथ डकैती की घटना से सनसनी मच गई है। भुसावल स्टेशन के पास 3 बदमाशों ने चलती ट्रेंन में चाकू की नोंक पर 7 यात्रियों की पिटाई की और उन्हें लूट लिया। सभी यात्री उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बताए गए हैं। लूट का शिकार हुए रामसिंह अहिरवार ने बताया कि पंजाब के फिरोजपुर से मुंबई आ रही पंजाब मेल भुसावल आउटर के पास खड़ी थी, तभी तीन हथियारबंद बदमाश ट्रेंन में चढ़े। बदमाशों ने चाकू के दम पर यात्रियों को धमकाया, पिटाई की और कैश व मोबाइल लूट लिए। लूट की घटना के बाद यात्रियों ने ट्रेंन में मौजूद आरपीएफ स्कॉट को सूचित किया। आरपीएफ स्कॉट यात्रियों को कल्याण जीआरपी थाना लेकर आई। इसके बाद यात्रियों ने पुलिस को पूरी हकीकत बयान की। पुलिस के मुताबिक 7 में से 5 यात्री ललितपुर, एक झांसी और एक दतिया का रहने वाला बताया गया है। डकैती की वारदात भुसावल रेलवे पुलिस की हद में घटी है इसलिए कल्याण जीआरपी ने इस केस को भुसावल रेलवे पुलिस को सौंप दिया है। फोटो मे सभी यात्री है।