टेंपो ड्राइवर ने किया 9 लाख के एल्युमीनियम सामान की चोरी
भिवंडी – भिवंडी तालुका के मनकोली इलाके में गुरुवार की सुबह एक कंपनी में काम करने वाले टेम्पो ड्राइवर द्वारा 9 लाख का एल्युमीनियम सामान चोरी करने की घटना सामने आई है। नारपोली पुलिस स्टेशन में टेम्पो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मानकोली मोठा गाव हाइवे के पास टाटा एस टेम्पो क्र.एमएच 04 एलई 2583 में गुरूवार की सुबह 11 बजे के करीब 12 हजार रुपये प्रति मीटर कीमत की 75 मीटर एमआई-1 एल्युमीनियम फॉर्मवर्क पैनल स्केयर की 9 लाख का माल टेंपो में लोडिंग कर ड्राइवर ने सिविक एसोसिएट लोढ़ा अपर ठाणे कंपनी में काम करने वाले घनश्याम वसंत पाटिल से अनुमति लिए बिना टेंपो सहित सामान की चोरी कर लिया। घनश्याम पाटिल की शिकायत के आधार पर नारपोली पुलिस ने टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मामले के आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल धिवार कर रहें हैं।