वृद्ध महिला के घर में चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई : घाटकोपर इलाके में एक घरेलू नौकर द्वारा 4 लाख रुपये के आभूषण चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया है। चोरी की घटना तब घटी ज़ब घर पर कोई नहीं था। तिलकनगर पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं।
घाटकोपर के राजावाड़ी इलाके में ‘अलकनंदा’ बिल्डिंग में रहने वाली दर्शना देसाई – 63 आठ दिन पहले अपने किसी निजी काम के चलते दिल्ली गई हुईं थीं। इस दौरान उनके घर में काम मरने वाले नौकर धाकुबाबा – 45 ने घर पर किसी के न होने का फायदा उठाकर सोने के आभूषण, कीमती घड़ी और नकदी समेत कुल चार लाख रुपये सामान लूट कर फरार हो गया।
दिल्ली से लौटने के बाद ज़ब दर्शाना देसाई को इस चोरी के बारे में पता चला, तब उन्होंने तिलकनगर पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने जाल बिछाया और घर के नौकर धाकुबाबा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी नौकर से कुछ सामान जब्त कर लिया है, जबकि अन्य सामानों और आभूषणों को लेकर आगे की जांच कर रही है।