कल्याण रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश
दो कारतूस और एक चाकू बरामद
कल्याण – ट्रेन के जरिए कल्याण से नासिक जा रहे एक अपराधी को कल्याण जीआरपी और आरपीएफ ने कसारा स्टेशन से गिरफ्तार कर दो कारतूस और एक धारदार चाकू बरामद किया है। आरोपी का नाम स्वप्निल गोसावी बताया गया है। कल्याण जीआरपी के इंचार्ज मुकेश ढगे ने बताया की आरोपी स्वप्निल कल्याण से लोकल ट्रेन में चढ़ा और कसारा स्टेशन पर उतरा। वह नासिक की दिशा में जा रहा था। जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने कसारा रेलवे स्टेशन पर शक की बिना पर उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से दो बुलेट और एक चाकू बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है जिस पर नासिक पुलिस में चोरी, लूटपाट के कई केसेस दर्ज है। उसे गिरफ्तार करने के बाद कल्याण रेलवे पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है।