कौन संभालेगा भिवंडी मनपा आयुक्त का पद, म्हसाल या वैद्य ?

Spread the love

कौन संभालेगा भिवंडी मनपा आयुक्त का पद, म्हसाल या वैद्य ?

मैट के फैसले पर टिकी भिवंडी जनता की निगाहें, 13 जुलाई को होना है फैसला

भिवंडी – महाराष्ट्र शासन द्वारा 15 दिनों पूर्व भिवंडी मनपा आयुक्त विजय कुमार म्हसाल का तबादला कर अजय वैद्य को भिवंडी मनपा का नया आयुक्त बनाया गया। नए आयुक्त अजय वैद्य द्वारा चार्ज लेने के पूर्व ही आयुक्त म्हसाल ने मैट में रिट दाखिल कर तबादले पर मिले स्टे की कापी थमाकर वैद्य को अगले निर्णय तक रुकने के लिए विवश कर दिया है। मैट के अंतिम निर्णय तक आयुक्त विजय कुमार म्हसाल अपने पद पर जमकर बैठे हुए हैं।आयुक्त के तबादले को लेकर शहरवासियों में भारी भ्रम की स्थिति देखी जा रही है। मनपा आयुक्त विजयकुमार म्हसाल अपने ट्रांसफर आर्डर को मैट में चैलेंज कर चुके हैं। आगामी 13 जुलाई को मैट का अंतिम निर्णय आना है। शासन द्वारा बनाए गए नए आयुक्त अजय वैद्य पेशोपेश में दिन गुजार रहे हैं कि कब उन्हें भिवंडी मनपा का चार्ज मिलेगा ? लोगों का आरोप है कि, शासन की गलत कार्यप्रणाली की वजह से दोनों आयुक्तों के बीच चल रही रस्साकशी में शहरवासियों का मनपा में रोज का काम प्रभावित हो रहा है। आयुक्त जाने आने के विवाद में अधिकारी और कर्मचारी दोनों मस्त हैं जबकि जनता परेशान हो रही है। मनपा सूत्रों का कहना है कि मनपा आयुक्त विजय कुमार म्हसाल 13 जुलाई तक मैट के निर्णय के इंतजार में हैं। शहरवासियों की निगाहें 13 जुलाई को होने वाले मैट के निर्णय पर टिकी है। मैट के निर्णय के बाद ही तय होगा कि भिवंडी मनपा का आयुक्त पद कौन संभालता है, म्हसाल या वैद्य ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon