तगड़े मुनाफे का लालच देकर बुजुर्ग के साथ 30 लाख की ठगी
डोंबिवली पुलिस को तीन धोखेबाजों की तलाश
कल्याण – होटल में पार्टनरशिप की स्कीम बताकर एक सेवानिवृत्त व्यक्ति के साथ 30 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला उजागर हुआ है। डोंबिवली की रामनगर पुलिस ने रमेश शेट्टी की शिकायत पर सुधाकर शेट्टी, संतोष देवाडीगा और सूरज देवाडीगा नामक तीन लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। घटना 2019 की है। डोंबिवली के पेंडसेनगर के रहने वाले रमेश शेट्टी को सुधाकर शेट्टी नामक व्यक्ति ने वाशी के एक होटल में इन्वेस्ट करने पर प्रति माह तगड़ा मुनाफा मिलने का लालच दिया था। इस चक्कर में उन्होंने सुधाकर के कहने पर पहले 20 लाख रुपये संतोष और सूरज को दे दिए। कुछ दिनों बाद होटल का सामान खरीदने के लिए फिर से 10 लाख रुपये की डिमांड की। रमेश ने कुल 30 लाख रुपये होटल में इन्वेस्ट किया। बदले में आरोपियों ने हर महीने 90 हजार का मुनाफा देने का वायदा किया था। इसके अलावा मुलधन यानी 30 लाख रुपये बाद में देने की बात आरोपियों ने कबूल की थी। लेकिन 2019 से लेकर अभी तक रमेश को मुनाफे की रकम में से फूटी कौड़ी भी नहीं मिली और ना ही मुलधन मिला। पैसे वापस मांगने पर आरोपी आनाकानी करने लगे। जिसके बाद रमेश शेट्टी ने रामनगर पुलिस थाने में शिकायत की। रामनगर पुलिस ने सुधाकर शेट्टी, संतोष देवाडीगा और सूरज देवाडीगा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।