55 हजार का मंगलसूत्र छीन कर आरोपी फरार
भिवंडी – नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत साठे नगर में घर के सामने झगड़ा कर रहे दो युवकों को समझाने गई महिला के गले से एक युवक धक्का देकर 55 हजार रुपए कीमत का मंगलसूत्र खींचकर फरार हो गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज कर चोर की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार साठे नगर निवासी निर्मला नितिन पवार के मकान के सामने दोपहर में क्षेत्रीय निवासी किरण सरवदे तथा एक अन्य युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। घर मालकिन निर्मला नितिन पवार ने झगड़ा कर रहे दोनों युवकों को रोक कर कहा कि मेरे घर के सामने से दूर हटकर झगड़ा करो। झगड़ा कर रहे दोनों युवकों में से एक युवक किरण सरवदे निर्मला पवार के पास पहुंचा और उसे धक्का देकर उसके गले से सोने का मंगलसूत्र छीन कर तेजी से रफूचक्कर हो गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटील को सौंपी गई है।