3 लाख 24 हजार के आभूषण की हुई चोरी
भिवंडी – भिवंडी नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत पूर्णा रहिवासी क्षेत्र से एक घर में अज्ञात चोर घुस कर घर की अलमारी में रखा गया 3 लाख 24 हजार रुपए के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए हैं। जानकारी के बाद पीड़ित महिला की शिकायत को दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्णा क्षेत्र निवासी महिला के घर का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोर घर में घुस कर अलमारी में रखा हुआ 3 लाख 24 हजार रुपए का सोने का आभूषण लेकर चंपत हो गए। महिला द्वारा चोरी की शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। महिला की शिकायत पर पुलिस तहकीकात कर रही है। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से नागरिकों में सुरक्षा को लेकर भय फैला हुआ है।