ठाणे में विज्ञान केंद्र का काम युद्ध स्तर पर शुरू होगा – आयुक्त अभिजीत बांगर
विज्ञान केंद्र के मार्गदर्शन के लिए आयुक्त ने वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनिल काकोडकर से किया बातचीत
ठाणे । शहर में पिछले दिनों एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विज्ञान केंद्र खोलने के की घोषणा की थी। इसके अलावा विज्ञान केंद्र का सपना साकार हो इसलिए इस विषय पर चर्चा राजीव गांधी विज्ञान आयोग के अध्यक्ष व वैज्ञानिक डॉ.अनिल काकोडकर और मराठी विज्ञान परिषद ठाणे विभाग के प्रा.ना. द मांडगे के साथ आयुक्त अभिजीत बांगर ने बैठक की और साथ ही शहर में बनने वाले नियोजित जगहों पर केंद्रों के विषय पर भी चर्चा किया। केंद्र सरकार के आदेशानुसार देश के सभी प्रदेशों में विज्ञान केंद्र खुलना आवश्यक है और इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा। शहर के बालकुम परिसर में सुविधा भूखंड पर विज्ञान केंद्र बनेगा जिसके लिए 5 हजार चौरस मीटर पर बांधकाम करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। इस केंद्र पर मुलभूत विज्ञान, भारतीय विज्ञान, कृषी जैविक शास्त्र, अवकाश विज्ञान, उर्जा और पर्यावरण, माहिती विज्ञान, विज्ञान शोधिका, तारामंडल, विज्ञानवाटिक गोलाकार त्रिमिती चित्रपट संकुल, चित्रपट गृहसंकुल, नया पूर्ण हब, नोबेल म्युझिअम, कॉन्फरन्स सुविधा, शैक्षणिक इमारत, होस्टेल इमारत व फिरते विज्ञान प्रदर्शन आदी की सुविधा होना आवश्यक है यह बात डॉ. अनिल काकोडकर ने कहा। साथ ही आयुक्त बांगर ने कहा कि यदि इस तरह का विज्ञान केंद्र बनने से पालघर और जिला के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।