अनैतिक मानवी वाहतूक प्रतिबंध कक्ष की नालासोपारा मे कार्रवाई, महिला को छुड़ाया गया
अजहर शेख : संवाददाता
वसई ; एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत अनैतिक मानवी वाहतूक प्रतिबंध कक्ष, नालासोपारा, ने नायगांव इलाके से वेश्यावृत्ति के मामले में एक महिला को छुड़ाया, जबकि एक महिला दलाल को गिरफ्तार किया है, उसके खिलाफ वालीव थाने में केस दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, अनैतिक मानवी वाहतूक प्रतिबंध कक्ष, नालासोपारा की टीम 25 जून को नायगांव, जन्नत लॉजिंग के पास एक बोगस ग्राहक के माध्यम से एक 31 वर्षीय महिला को वेश्यावृत्ति से छुड़ाया है, जबकि महिला दलाल खुशी बुद्धीप्रकाश माधीवाल (25) को धर दबोचा, पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार की गयी है व बोगस ग्राहक के जरिए उक्त वैश्यवृत्ति का भंडाफोड़ किया गया है। शिकायतकर्ता महिला पुलिस हवालदार सुप्रिया तिवले की शिकायत पर महिला दलाल खुशी के ऊपर वालीव थाने में कलम 370 व पिटा एक्ट कलम 4,5 के तहत केस दर्ज किया गया है।