ड्रग्स के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
अजहर शेख : संवाददाता
वसई ; एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत विरार पुलिस द्वारा विरार पश्चिम इलाके से ब्राउन शुगर व गांजा तस्करी करने के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के ऊपर विरार पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, 24 जून को रात्रि 9,30 बजे के आसपास विरार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जकातनाका, विरार पश्चिम क्षेत्र से दो शख्स को ब्राउन शुगर व गांजा के साथ धर दबोचा, पुलिस ने बताया कि मेहुल मोहन आमरे (36) व सुरेंद्र ओमप्रकाश चौधरी (27) के पास 48 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत-1,20,000 रुपये) व 700 ग्राम वजन गांजा (कीमत-9,000 रुपये) जप्त किया।कुलमिलाकर पुलिस ने उपरोक्त आरोपी के पास से 1,29,000 रुपये का उक्त माल जप्त किया है। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता पुलिस हवालदार विशाल लौहार की शिकायत पर उपरोक्त थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।