पश्चिम इलाके में फार्म हाउस पर रेड, दो पकड़े गए
अजहर शेख : संवाददाता
वसई ; अनैतिक मानवी वाहतूक प्रतिबंध कक्ष नालासोपारा की टीम ने नालासोपारा पश्चिम के एक फार्म हाउस पर रेड कर 1 पीड़ित महिला को वैश्यवृत्ति से छुड़ाया व 2 वेश्यादलाल को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी उपायुक्त अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में पी.आई (अनैतिक मानवी वाहतूक प्रतिबंध कक्ष नालासोपारा) संतोष चौधरी की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने बुधवार को दी है। पुलिस के मुताबिक अनैतिक मानवी वाहतूक प्रतिबंध कक्ष नालासोपारा के अधिकारी व कर्मचारियों ने गुप्त सूचना के आधार व बोगस ग्राहक के जरिए नालासोपारा पश्चिम के हर्ष फार्म हाउस पर वैश्यवृत्ति का पर्दाफाश किया है। इस दौरान एक 24 वर्षीय महिला को वैश्यवृत्ति के दलदल से छुड़ाया तथा दो वेश्यादलाल को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने मोबाइल फोन के माध्यम से हर्ष फार्म हाउस, नालासोपारा पश्चिम में अलग-अलग पुरुष ग्राहक से संपर्क किया, उनसे पैसे स्वीकार किए, महिलाओं से वेश्यावृत्ति में लिप्त रहे व उसी से कमीशन पर जीवन यापन करता था। हालाँकि, उपरोक्त टीम के पुलिस हवालदार महेंद्र शेट्टी की शिकायत पर अर्नाला पुलिस स्टेशन ने आरोपी आनंद रमेश गवारी – हर्ष फार्म हाउस का मालिक व लक्ष्मण साव (वेटर) के ऊपर कलम 370 (1), 34 व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।