एक ही दिन में बाइकसवार अपराधियों ने की तीन मोबाइल की छिनैती
एक चोर को लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
भिवंडी – एक ही दिन में भिवंडी पुलिस उपायुक्तालय के अंतर्गत दो पुलिस स्टेशन क्षेत्र में तीन मोबाइल जबरन छीनने की घटना घटी। तीनों घटनाओं में दोपहिया वाहन पर सवार अपराधियों ने लोगों के मोबाइल छीने और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर तीनों मामलो में केस तो दर्ज कर लिया है। इस तरह की मोबाइल छीनने की घटनाओं से लोगों में भय का वातावरण व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना स्थानीय कामतघर से अंजूर फाटा रोड़ पर स्थित राजीव गांधी नगर के पास गुरूवार सुबह साढ़े 8 बजे आशीष शिवकुमार विश्वकर्मा (25) पैदल मोबाइल पर बाते करते जा रहे थे। इसी दरम्यान पल्सर मोटर साइकिल से दो बदमाश आए और उसे पकड़कर सड़क किनारे पीटना शुरू किया और गाली देते हुए 19,500 रूपये कीमत का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गये। इसी तरह दूसरी घटना में नारपोली पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह कोनगांव पुलिस थाना अंर्तगत शाम 6 बजे के दरमियान अज्ञात स्कूटी सवार दो बदमाश ने राजनोली बायपास के पास गाड़ी का इंतजार कर रहे संदीप प्रदीप कुमार की जेब से जबरन 30 हजार रूपये कीमत का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गये। तीसरी घटना में कल्याण भिवंडी रोड़ पर स्थित राजनोली गांव के प्रवीण लाॅज के सामने से पैदल जा रहे जीतू सरत मलिक (18) को स्कूटी पर सवार आऐ दो बदमाश में से पीछे बैठा बदमाश ने जीतू के जेब से जबरन 9 हजार रूपये का मोबाइल फोन छीन लिया और कल्याण की तरफ भाग निकले। इस दरमियान जीतू ने जोर जोर से चोर – चोर कह कर शोर मचाने लगा। इसके पश्चात पीछे बैठे बदमाश ने स्कूटी से उतरकर जीतू के ऊपर हमला कर दिया। दोनों में झगड़ा देखकर सड़क किनारे भीड़ जमा हो गई। बदमाशों ने सड़क किनारे से पत्थर उठाकर लोगों की धमकी दिया कि अगर कोई भी उनके बीच में आऐगा तो उसे जान से मार देंगे। इसके बाद दोनों स्कूटी पर बैठकर भागने की कोशिश की परंतु इस दरमियान स्कूटी फिसल जाने से दोनों नीचे गिर पड़े।बावजूद स्कूटी चालक वहां से भाग निकला। जबकि दूसरे को लोगों ने पकड़कर उसकी पहले जमकर धुलाई की बात में उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।जिसका नाम आसिफ मलिक बागवान है और वह नवी बस्ती का रहने वाला है। पुलिस ने बागवान व उसके साथी पर जबरन लूटपाट का केस दूसरे की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल कर रहे है।