क्राइम ब्रांच 2 के हत्थे चढ़ा 3 बकरा चोर, 5 मामलों का हुआ खुलासा 

Spread the love

क्राइम ब्रांच 2 के हत्थे चढ़ा 3 बकरा चोर, 5 मामलों का हुआ खुलासा 

अजहर शेख : संवाददाता 

वसई ; एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच, युनिट 2 वसई, एक ऐसे गिरोह को पकड़ने में सफल रही, जो चोरी के टेम्पो का इस्तेमाल कर अलग-अलग जगहों से बकरे चुराकर बेच रहा था, इस गिरोह से ब्रांच की टीम 5 अपराधों को सुलझाया है तथा 2 लाख से अधिक का माल जप्त किया है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन क्राइम ब्रांच युनिट 2 वसई (पी.आई) शाहुराज रणवरे, स.पो.निरी.सुहास कांबले व सागर शिंदे की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी है। पुलिस ने बताया कि,आचोला पुलिस स्टेशन में शिकायतकर्ता अकील खादीम कुरेशी (34) ने शिकायत दर्ज कराया था कि 6 जून रात्रि 2 से 4 बजे के बीच अज्ञात चोर द्वारा दुकान का शटर तोड़कर 4 बकरे (कीमत- 45,000 रुपये) टेम्पो में डालकर चोरी कर फरार हो गया था। इस मामले में आचोला पुलिस ने अज्ञात चोर के ऊपर 380,34 के तहत केस दर्ज किया था।

पुलिस ने बताया कि, जैसा कि वसई इलाके में अलग-अलग जगहों पर इसी तरह के अपराध किए गए थे, उक्त अपराध का पर्दाफाश करने के लिए वरिष्ठों द्वारा दिए गए आदेश से अपराध की व्यापक जांच शुरू करने वाली अपराध शाखा, सेल 2, वसई इकाई के अधिकारियों और प्रवर्तकों द्वारा प्राप्त तकनीकी और गोपनीय जानकारी के आधार पर चोरी का टेंपो लेकर बकरा चुराने का आरोपी मुस्तफा मोहम्मद आबीद हाशनी (24), मोहम्मद कलीम मोहम्मद कलाम कुरेशी (36 ) व ईबारतअली उर्फ सिध्दु गुलाम हुसेन खान (19) को वसई पूर्व में जाल बिछाकर चोरी के टेंपो के साथ 9 जून को गिरफ्तार किया गया, आगे पूछताछ करने पर पता चला है कि वे वसई इलाके के साथ-साथ दिवा (मंत्रा) से बकरियां चुराने के लिए टेंपो का इस्तेमाल करते थे और उन्हें मुंबई में बेच देते थे. उक्त आरोपियों से 2,50,000 रुपये छोटा हाथी टाटा टेंपो क्रमांक एमएच 05- बी.एच 5493 को जब्त कर लिया गया है और कुल 5 अपराध का खुलासा हुआ है। आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon