पुलिस बनकर करोड़ों की लूट करने वाले दो डकैतो को पुलिस ने 48 घंटो में ढूंढ निकाला
सगीर अंसारी
मुंबई : सायन छेत्र में खुद को पुलिस बताकर दो करोड़ बासठ लाख रूपए के आभूषण, सोना व नगद लूट कर फरार होने वाले चार में से दो को राजस्थान से गिरफ्तार कर इनके पास से अभी तक 1.73 करोड़ रुपए का माल व नगद बरामद किया है साथ ही अभी भी फरार इनके साथियो की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद मामले की सांगिनता को देखते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 8 टीमों का गठन किए गया था, जिसने घटना स्थल के पास से सीसीटीवी फोटेज की जाँच की ताकि यह पता चल सके की आरोपियों की गाड़ी किस दिशा से आई और किस तरफ गई वही पुलिस की दो टीम हैदराबाद व राजस्थान गई जबकि दूसरी टीम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता हरिराम घोटिया के साथी व इस घटना के साक्षी प्रशांत चौधरी से जब सख़्ती से जाँच की तो उसने बताया की उसने इस घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथी महेन्द्र चन्दनमल व उनके 3 साथियो के साथ मिलकर किया जिसके बाद पुलिस टीम को राजस्थान रवाना किया गया जहाँ पुलिस ने महेन्द्र व इसके एक साथी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर इनके पास से लूटे हुए 2.62 करोड़ रुपए के आभूषण व नगद में से 1.73 रुपए के आभूषण व नगद बरामद किया है जबकि इनके दो साथी अभी भी फरार है जिनकी तलाश जारी है वही पुलिस बाकी के आभूषण बरामदगी की कोशिश कर रही है।