गठबंधन में यदि दरार पैदा होने की नौबत आती है, तो मैं तत्काल इस्तीफा देने को तैयार हूँ – श्रीकांत शिंदे
कल्याण लोकसभा सीट को लेकर चल रही सुगबुगाहट पर सांसद शिंदे की तल्ख़ प्रतिक्रिया
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
ठाणे : हमारा मकसद केंद्र में फिर से भाजपा – शिवसेना गठबंधन और मित्र पार्टी की सरकार बनाना है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र एवं सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने कल्याण में भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों की स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि हमारे द्वारा इस दिशा में किए जा रहे कार्य का यदि कोई विरोध करता है, कोई परेशान होता है या गठबंधन में कोई व्यवधान उत्पन्न होता है, तो मैं अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं।
कल्याण लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ता जिसे कहेंगे, उसे ही प्रत्याशी मान लिया जाएगा। भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों ने ठान लिया है कि किसी और प्रत्याशी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे ने अब इस पर प्रतिक्रिया दी है। हम और देश की सभी जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 में इस देश के प्रधानमंत्री के रूप में फिर से स्थापित करने के लिए संकल्पित है। हम इसके लिए भरसक प्रयास करेंगे। हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया है कि डोंबिवली में कुछ नेता कुछ निजी कारणों से शिवसेना-भाजपा गठबंधन में नमक घोलने की स्वार्थी राजनीति कर रहे हैं। साथ ही मैं व्यक्तिगत रूप से किसी पद की आकांक्षा नहीं रखता। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में किसे उम्मीदवार बनाना है, इसका फैसला शिवसेना-भाजपा गठबंधन के वरिष्ठ नेता करेंगे। अगर मेरा नामांकन नहीं भी होता है, तो जो भी उम्मीदवार होगा, हम एकमत होकर उसका प्रचार करेंगे और उसे जिताएंगे।