गुम हुए लाखों रुपये के कीमती सामान व नगदी नायगांव पुलिस ने महिला को लौटाया
अजहर शेख : संवाददाता
वसई ; नायगांव थाना की क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम ने 02 घंटे के अंदर गुम हुए लाखों रुपये की कीमती सामान व नकदी का पता लगाने में सफलता हासिल की। यह कार्रवाई परिमंडल 2 डीसीपी पौर्णिमा चौगुले श्रींगी व एसीपी पद्मजा बड़े के मार्गदर्शन नायगाव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक रमेश भामे व पो.नि.मिलींद साबले (गुन्हे) के नेतृत्व में क्राइम इन्वेस्टिगेशन के स.पो.नि. संतोष सांगवीकर, देवरे की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि नायगांव थाना क्षेत्र में महिला संगीता हैतुमसिंह, निवासी- महालक्ष्मी दर्शन, स्टार सिटी, नायगांव पूर्व में रहती है, 6 जून को मरीन लाइन्स, मुंबई से घर तक टैक्सी से यात्रा करते हुए, इस दरम्यान संगीता का बैग कहीं गिर जाने तथा 8 तोला सोने के आभूषण एवं 50,000 रुपये नगद गायब होने की सूचना पर नायगांव थाना में संपत्ति गुम होने का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त गुम संपत्ति में 8 तोला सोने के आभूषण व 50 हजार रुपये नकद शामिल है. नायगांव थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे के आदेश पर नायगांव थाना के क्राइम इन्वेस्टिगेशन की दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। शिकायतकर्ता के आवास से फाउंटेन होटल तक के सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर शिकायतकर्ता (संगीता) को 8 तोले सोने के आभूषण व 50 हजार रुपये नगद वापस किया गया है। कुल मिलाकर पुलिस ने महिला को 4,55,000 रुपये का माल सौंपा है। महिला ने उत्कृष्ट कार्यो को लेकर उपरोक्त अधिकारी-कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।