पेल्हार पुलिस को बड़ी कामयाबी। 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले 3 सगे भाई गिरफ्तार, नगदी व समाग्री जप्त
अजहर शेख : संवाददाता
वसई ; पेल्हार पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन टीम ने 12 घंटे के भीतर 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले 3 सगे भाइयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह सफलता परिमंडल 3 डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में पेल्हार थाने के सीनियर पी.आई वसंत लब्दे व पी.आई (क्राइम) महेंद्र शेलार, के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा के पोउपनि सनिल पाटील की टीम ने पाई है। पुलिस ने बताया कि,पेल्हार पुलिस स्टेशन अंतर्गत शिकायतकर्ता के साथ विजय शंकर और डेविड आरोपी के रूप में शामिल हुए, 2 जून को दोपहर 2:00 बजे शिकायतकर्ता को गाड़ी से तुंगारेश्वर से कोपर, मांडवी ले जाया गया और पावरप्रेस की मशीन दिखाने की नीयत से उसे करीब 7 घंटे तक बंधक बनाकर रखा, शिकायतकर्ता का गला घोंट देंगे और चाकू दिखाकर धमकाकर 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगेंगे, समझौता होने पर 25 लाख रुपए फिरौती देने का फैसला हुआ। बाद में,आरोपी ने शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये व एटीएम से 25,000 रुपये की जबरन नकदी ले ली, अगर पुलिस को सूचना दी तो उसने शिकायतकर्ता की पत्नी और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में शिकायतकर्ता मनोज आत्माराम त्रिवेदी ने पेल्हार थाने में उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने उपरोक्त मामले में कलम 364 (ए), 384,385,34 के तहत केस दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठों द्वारा दिए गए सूचना व मार्गदर्शन के अनुसार क्राइम डिटेक्शन के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा तत्काल अपराध के क्रम में शिकायतकर्ता ने रुपयों से भरा बैग व्हाट्सएप कॉल के जरिए आरोपी को दिखाया।आरोपी ने शिकायतकर्ता को पैसे लेकर पहले लोढाधाम, बाफाने और फिर खान कंपाउंड पेल्हार बुलाया। चूंकि आरोपी वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल कर रहा था, इसलिए आरोपी का पता नहीं चल पाया। लेकिन, उस स्थान पर पुलिस ने जाल बिछाया तो आरोपी शक होने पर भागने लगा, पुलिस टीम ने, कौशलपूर्वक व पूरी ताकत से आरोपी का पीछा किया और आरोपी (1). पद्युम्न मुन्नालाल गुप्ता ऊर्फ डेव्हीड (24),(2).प्रदीपकुमार मुन्नालाल गुप्ता ऊर्फ विजय शंकर व (3).अनुपकुमार मुन्नालाल गुप्ता (20) को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 29 हजार नगद, मोबाइल फोन, चाकू व बोकिटोकी कुलमिलाकर 36,500 रुपये का माल जप्त किया है। वही आरोपियों से पूछताछ करते हुए पुलिस को बताया कि लगभग 2 माह तक उक्त षड़यन्त्र रचा था तथा उसके लिए आरोपी क्रमांक 2 व 3 नाम बदलकर शिकायतकर्ता की कंपनी में कार्य करने चले गये थे. जांच से ज्ञात हुआ कि उक्त षड्यन्त्र का मुख्य सूत्रधार आरोपी नंबर एक था। फिलहाल, उपरोक्त आरोपियों को 9 दिन तक पुलिस रिमांड मिली है।