मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर को मनपा का नोटिस। तेल घी के भण्डारण और सुरक्षा का दिया हवाला
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई : मुंबईकरों की आस्था के केंद्र प्रभादेवी स्थित सिद्धिविनायक मंदिर के प्रतीक्षालय भवन के ग्राउंड फ्लोर पर भारी मात्रा में घी, तेल जैसे ज्वलनशील पदार्थों का भण्डारण किया गया है, साथ ही मंदिर परिसर में बड़े पैमाने पर मरम्मत का काम चल रहा है और इस काम के लिए लोहे की बड़ी सीढ़ी बनाई गई है। मुंबई महानगर पालिका के दादर जी/नॉर्थ, बिल्डिंग एंड फैक्ट्री विभाग ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि इस संबंध में कोई सुरक्षा सावधानी नहीं बरती गई है।
सिद्धिविनायक मंदिर में अवैध रूप से लड्डू बनाने के कारखाने को लेकर मुंबई महानगर पालिका में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके अनुसार भवन एवं कारखाना विभाग द्वारा 12 मई 2023 को मंदिर का निरीक्षण किया गया। इस विभाग ने नोटिस में कहा है कि उस समय संबंधित मामलों को लेकर कोई सुरक्षा सावधानी नहीं बरती गई थी। इस बीच जब मंदिर ट्रस्ट से इस बारे में पूछा गया तो ट्रस्ट ने बताया कि मंदिर के पास हेल्थ और फायर ब्रिगेड समेत अन्य सभी तरह के लाइसेंस उपलब्ध हैं। साथ ही सुरक्षा के सभी उपाय किए जाते हैं और आवश्यक देखभाल की जाती है। महानगर पालिका द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा। ट्रस्ट ने यह भी बताया कि आवश्यक लाइसेंस दस्तावेज महानगऱ पालिका को सौंपे जाएंगे।