पेल्हार पुलिस स्टेशन में 4 लोगो पर दर्ज हुआ एमआरटीपी

Spread the love

पेल्हार पुलिस स्टेशन में 4 लोगो पर दर्ज हुआ एमआरटीपी

अजहर शेख : संवाददाता 

वसई ; जहाँ एक तरफ वसई विरार शहर महानगरपालिका द्वारा अवैध निर्माणों पर जेसीबी लगाकर तोड़ू कार्रवाई कर रही है। वही दूसरी और अनधिकृत निर्माण बनाने वाले लोगो पर एमआरटीपी के तहत केस दर्ज करवा रही है। इसी क्रम में विविसीएमसी प्रभाग समिति ‘एफ’ की सहायक आयुक्त ने पेल्हार पुलिस स्टेशन में 4 लोगो की खिलाफ एमआरटीपी के तहत दर्ज कर करवाया है। बता दे कि, जबसे विविसीएमसी प्रभाग समिति ‘एफ’ में सहायक आयुक्त विशाखा मोटघरे ने कमान संभाली है तबसे लेकर अबतक कुल 16 लोगो पर स्थानीय पुलिस स्टेशन में एमआरटीपी के तहत मुकदमा दर्ज करा चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार, विविसीएमसी आयुक्त अनिलकुमार पवार व अतिरिक्त आयुक्त रमेश मनाले के मार्गदर्शन में प्रभाग समिति ‘एफ’ की सहायक आयुक्त विशाखा मोटघरे ने 2 जून को पेल्हार पुलिस स्टेशन में अनधिकृत निर्माण संबंधित मामले को लेकर 4 लोगो (पचनभाई रतनजी पटेल, हिरालाल धनजीभाई पटेल, सरफराज शेख व अनवर अशफाक हुसैन अंसारी) पर एमआरटीपी के तहत केस दर्ज करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon