थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे।
भदोही (यूपी) भदोही पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दुर्गागंज थाना पुलिस ने छीनैती के एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में आरोपी के पास से 630 रुपए बरामद हुए हैं। 4 जुलाई 2025 को जौनपुर के कमासिन गांव के आदर्श पाल और यासिन अली को आरोपी ने दुर्गागंज बाजार बुलाया।
वहां आनंद कन्नौजिया, विनय मिश्र और लकी गिरी उर्फ नेउर ने मिलकर दोनों की पिटाई की। आरोपियों ने पीड़ितों से 3000 रुपए, एक चांदी की अंगूठी और चेन छीन ली। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नाबालिग आरोपी को वरुणा पुल के पास से पकड़ा।
पूछताछ में उसने बताया कि छीने गए आभूषण आनंद कन्नौजिया ने 3000 रुपए में बेच दिए। कुल 6000 रुपए चारों आरोपियों ने बांट लिए। नाबालिग को मिले 1500 रुपयों में से 630 रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने धारा 317 (2) बीएनएस में वृद्धि कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। अन्य तीन आरोपी आनंद कन्नौजिया, विनय मिश्र और लकी गिरी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश के साथ नाबालिग के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
– इंद्र यादव,भदोही (यूपी) [email protected]