युवती को छेड़ने वाले रोड़ रोमियो की लोगों ने की जमकर धुलाई
पिटाई के बाद उसे मानपाड़ा पुलिस के हवाले किया
आकीब शेख
कल्याण – डोंबिवली में बीच सड़क पर युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले रोड़ रोमियो की लोगों ने जमकर पिटाई करने के बाद उसे मानपाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया। रोड़ रोमियो का नाम प्रीतम गायकवाड़ बताया गया है, उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात पीड़ित युवती काम से घर लौट रही थी, तभी रोड़ रोमियो उसका पीछा करने लगा। अंधेरे का फायदा उठाकर रोड़ रोमियो ने युवती के करीब आने की कोशिश की और उसका गला दबाया, जिसपर युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया। युवती के शोर मचाते ही आसपास मौजूद लोग वहां इकट्ठा हो गए और भीड़ ने उस रोड़ रोमियो की जमकर धुलाई कर दी। आवारा युवक की पिटाई करने के बाद स्थानिक लोगों ने उसे मानपाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक रोड़ रोमियो प्रीतम गायकवाड़ मरोल, अंधेरी का रहने वाला है, जो डोंबिवली अपने किसी रिश्तेदार के घर आया था। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है। वहीं इस घटना से महिलाओं में चिंता का वातावरण है। ऐसे आवारा रोड़ रोमियों को सबक सिखाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त एक्शन लेने की मांग स्थानिक नागरिकों द्वारा की जा रही है।