आपसी रंजिश में लेबर कांट्रेक्टर पर प्राणघातक हमला

Spread the love

आपसी रंजिश में लेबर कांट्रेक्टर पर प्राणघातक हमला

डोंबिवली के कुंभारखानपाड़ा इलाके की घटना

हमलावर शर्मा बंधुओं की तलाश में विष्णुनगर पुलिस

आकीब शेख

कल्याण – आपसी रंजिश को लेकर दो व्यक्तियों ने एक लेबर कांट्रेक्टर के ऊपर प्राणघातक हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है। घटना डोंबिवली पश्चिम में विष्णुनगर थाना क्षेत्र के कुंभारखानपाड़ा की है। रविवार रात 11:30 बजे के करीब चेतन लालजी शर्मा और सागर लालजी शर्मा दोनों भाइयों ने चार दिन पुराने झगड़े को लेकर लेबर कांट्रेक्टर नरेश सुकदेव म्हात्रे के ऊपर चाकू और तलवार से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। घायल नरेश म्हात्रे को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। विष्णुनगर पुलिस के अनुसार 4-5 दिन पहले दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसकी शिकायत घायल म्हात्रे ने पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। उसी को लेकर शर्मा बंधुओं ने नरेश पर हमला कर दिया और आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को धमकी दी कि बीच में जो आएगा उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। यह कहने के बाद शर्मा बंधुओं ने नरेश सुकदेव म्हात्रे को मारकर लहूलुहान कर दिया। फिलहाल नरेश के बयान के आधार पर पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर चेतन और सागर शर्मा की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon