भिवंडी में प्रतिबंधित गुटखा बेचने के आरोप में चार पानपट्टी चालक गिरफ्तार
भिवंडी – महाराष्ट्र में प्रतिबंधित गुटखा भिवंडी शहर और ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से बेचा जा रहा है। पुलिस प्रशासन और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से कई बार कार्रवाई के बावजूद पानपट्टी पर मुंहमांगी कीमत पर धड़ल्ले से गुटखा बेचा जा रहा है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने गुटखा बेचने वाले चार पानपट्टी चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कोनगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई-नासिक हाईवे पर कल्याण बायपास रोड स्थित राजनोली नाका पर बड़ी संख्या में पान पट्टियों की दुकानें लगाई गई हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामलिंग सिदराम बोडके ने पानपट्टी चालक अजमल गुफरान 26, रजाउल इसाइल 19, मोहम्मद सफीक मफीजुद्दीन आलम 35, मकसूद आलम कलीमुद्दीन 24 को उनकी पानपट्टी की गुमटियों में गुटखा बेचते पाए जाने पर इन चारों को कोनगांव पुलिस की मदद से हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।