भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष की कैसीनो वाली फोटो पर राज्य में गर्मायी सियासत

Spread the love

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष की कैसीनो वाली फोटो पर राज्य में गर्मायी सियासत

संजय राऊत के ट्वीट पर भाजपा का आक्रामक रवैया, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी सफाई 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है और ये अब कम होने का नाम नहीं ले रही। अब विपक्ष के हाथ एक नया मुद्दा लगा है और इसको लेकर विपक्ष जमकर बयानबाजी भी कर रहा है। दरअसल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले इन दिनों मकाऊ गए हैं, जहां वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। इस बीच उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने एक ट्वीट किया, जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की कैसीनो में बैठी फोटो शेयर की गई है। इसी फोटो को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है।

संजय राउत ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र सुलग रहा है और महाराष्ट्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले कैसीनो में जुआ खेल रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। हालांकि मामला बिगड़ता देख महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर सफाई भी दी और उल्टा संजय राउत पर सवाल खड़े किये। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इससे संजय राऊत की विकृत मानसिकता झलकती है। वह कितने डेसपरेट हो गए हैं, यह पता चलता है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रशेखर बावनकुले परिवार के साथ उस होटल में रुके थे और जहां उन्होंने खाना खाया वह रेस्टोरेंट और कैसीनो बाजू में है। जानबूझकर संजय राउत ने आधी फोटो ट्वीट की। अगर पूरी फोटो ट्वीट करते तो पता चल जाता कि उनका परिवार उस फोटो में दिख रहा है। यह उनकी विकृत मानसिकता है इसे खत्म करना चाहिए।

गौरतलब है कि शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने भाजपा महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले पर मकाऊ के एक कैसिनो में जुआ खेलते हुए साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया है। वहीं भाजपा ने भी इस आरोप के जवाब में सोशल मीडिया पर शिवसेना युबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है जिसमें उनके हाथ में एक गिलास देखा जा सकता है। भाजपा ने इस तस्वीर के साथ पूछा है कि प्रदेश के पूर्व मंत्री किस ब्रांड की व्हिस्की पी रहे हैं? राउत ने बावनकुले की एक तस्वीर साझा करते हुए दावा किया था कि यह चीन के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र मकाऊ के एक कैसिनो की है। शिवसेना यूबीटी नेता ने आरोप लगाया कि बावनकुले ने वहां जुआ खेलते हुए केवल तीन घंटे में साढ़े तीन करोड़ रुपये उड़ा दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon