बांद्रा इलाके में सिलेंडर फटने से बड़ी दुर्घटना, पांच लोग गंभीर जख्मी

Spread the love

बांद्रा इलाके में सिलेंडर फटने से बड़ी दुर्घटना, पांच लोग गंभीर जख्मी

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – बांद्रा पश्चिम इलाके में सिलेंडर फटने की भयानक घटना सामने आई है, यहां सिलेंडर फटने के चलते लगी आग में 5 लोग घायल हो गये हैं। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, तत्काल हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि सुबह करीब छह बजे सिलेंडर में अचानक आग लग गयी।

हादसा बांद्रा के गजधर बांध रोड पर स्थित फिटर गली में सुबह 6.19 बजे हुआ। धमाके की आवाज सुनकर पूरा इलाका दहल गया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई और सुबह 7.15 बजे आग पर काबू पा लिया गया।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुल पांच लोग घायल हुए हैं, इन सभी घायलों को बांद्रा के भाभा अस्पताल में ईलाज चल रहा है। घायलों में 53 वर्षीय निखिल जोगेश दास, 38 वर्षीय राकेश रामजनम शर्मा, 65 वर्षीय एंटनी पॉल थेंगल, 54 वर्षीय कालीचरण माजीलाल कन्नौजिया और 31 वर्षीय शान अली जाकिर अली सिद्दीकी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon