पिंपरी – चिंचवड़ में भाजपा को लगा तगड़ा झटका 

Spread the love

पिंपरी – चिंचवड़ में भाजपा को लगा तगड़ा झटका 

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मेयर उद्धव गुट में हुए शामिल, पैतृक गांव लोहा कंधार से विधानसभा उम्मीदवारी मिलने की संभावना 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता

मुंबई – भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पिंपरी चिंचवड़ के पूर्व मेयर एकनाथ पवार ने कुछ दिन पहले भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद एकनाथ पवार किस पार्टी में जाएंगे? इसकी चर्चा जोरों पर थी। आख़िरकार ठाकरे गुट ने एकनाथ पवार को अपने गले लगाया है। बुधवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एकनाथ पवार को पार्टी प्रवेश कराया। माना जा रहा है कि एकनाथ पवार की उद्धव गुट में एंट्री से पिंपरी चिंचवड़ भाजपा को बड़ा झटका लगा है।

एकनाथ पवार पिंपरी चिंचवड़ महानगर पालिका के नगरसेवक थे, साथ ही उन्हें भाजपा प्रवक्ता और शहर प्रमुख की जिम्मेदारी भी दी गई थी। लेकिन पिंपरी चिंचवड़ की अंदरूनी राजनीति से तंग आकर एकनाथ पवार ठाकरे गुट में शामिल हो गए हैं। पक्ष प्रवेश पर उद्धव ठाकरे ने एकनाथ पवार को पार्टी आयोजक की जिम्मेदारी दी है।

शिवसेना युबीटी में प्रवेश के बाद एकनाथ पवार ने कहा कि कुछ दिन पहले उनकी संजय राउत से मुलाकात हुई थी। इसके बाद मैंने पार्टी में शामिल होने का फैसला किया। अब से मैं शिवसेना को पिंपरी चिंचवड़ के साथ-साथ नांदेड़ जिले के लोहा कंधार निर्वाचन क्षेत्र में भी विस्तार करने की कोशिश करूंगा। उद्धव ठाकरे ने कहा भाजपा ने अपनी पार्टी के नेताओं को अपमानित किया है। इसके अलावा एकनाथ पवार मेरे पास तब आये जब मेरे पास कुछ भी नहीं है। मैं उन्हें कुछ नहीं दे सकता, लेकिन एकनाथ पवार ने पिंपरी चिंचवड़ और नांदेड़ जिलों में जैसा काम किया है वैसा ही पूरे महाराष्ट्र में भी करेंगे।

एकनाथ पवार भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे और उन्हें नितिन गडकरी का भी करीबी माना जाता था। हालांकि चर्चा है कि पिंपरी चिंचवड़ में भाजपा विधायक महेश लांडगे के बढ़ते दखल के साथ-साथ स्थायी समिति के अध्यक्ष पद से हटाए जाने और उमा खापरे को विधान परिषद में मौका दिए जाने से हुई नाराजगी के कारण एकनाथ पवार ने भाजपा का साथ छोड़ा है। इसके साथ ही पिंपरी चिंचवड़ से भाजपा द्वारा मौका मिलने की संभावना कम होने के कारण भी एकनाथ पवार ने ठाकरे गुट का दामन थामा है।

एकनाथ पवार का पैतृक गांव नांदेड़ जिले का लोहा है। इसलिए एकनाथ पवार ने इस क्षेत्र के पूर्व विधायक और वर्तमान सांसद प्रताप पाटिल चिखलीकर की भी आलोचना की। साथ ही लोहा कंधार गांव के विकास के लिए काम करने का वादा किया। इससे एकनाथ पवार के लोहा कंधार विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी मिलने के संकेत मिल रहे हैं।

फिलहाल शामसुंदर शिंदे शेतकरी कामगार पार्टी के मौजूदा विधायक हैं। शेतकारी कामगार पार्टी इंडिया एलायंस का एक घटक दल है। इसलिए शेकाप द्वारा एकनाथ पवार के लिए यह सीट छोड़ने की संभावना कम है। अगर एकनाथ पवार को लोहा कंधार निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारी दी जाती है, तो इंडिया गठबंधन में संघर्ष की संभावना हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon