विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर का ईमेल हैक, राज्यपाल को भेजा गया मैसेज। मरीन ड्राइव पुलिस मामला दर्ज कर जाँच में जुटी 

Spread the love

विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर का ईमेल हैक, राज्यपाल को भेजा गया मैसेज। मरीन ड्राइव पुलिस मामला दर्ज कर जाँच में जुटी 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर का इमेल आईडी कथित तौर पर हैक कर उससे राज्यपाल को मेल भेजने का मामला सामने आया है। इस बाबत राहुल नार्वेकर ने मरीन लाइंस पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उक्त ईमेल में सदन में उनके आचरण के लिए कुछ विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया गया था।

बता दें कि हाल ही में नार्वेकर एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही असली शिवसेना पार्टी है, का फैसला सदन में सुनाकर सुर्खियां बटोरी थी। इस फैसले से उद्धव ठाकरे गुट को तगड़ा झटका लगा था। इसके अलावा उन्होंने राकांपा विभाजन मामले में भी महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था। अटकलें लगाई जा रही है कि इसी कारण से नाराज किसी व्यक्ति ने ऐसा किया होगा। मरीन ड्राइव पुलिस आईटी ऐक्ट और आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच में जुट गई है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 170 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गई और आगे की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon