पत्नी और बेटे का हत्यारा निकला बहुत बड़ा ठग

Spread the love

पत्नी और बेटे का हत्यारा निकला बहुत बड़ा ठग

700 लोगों से ऐंठे तकरीबन 39 करोड़ रुपये

आर्थिक अपराध शाखा करेगी मामले की जांच

आकीब शेख

कल्याण – कल्याण में पत्नी और बेटे की हत्या करने वाला निर्दयी पिता दीपक गायकवाड़ न्यायिक हिरासत में है। लेकिन अब उसके नए कारनामे सामने आ रहे हैं। पता चला है कि वह अब तक 700 लोगों को ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर लगभग 39 करोड़ रुपये का चूना लगा चुका है। इस मामले की जांच अब ठाणे आर्थिक अपराध शाखा द्वारा की जाएगी।

बतादें कि कुछ दिन पहले कल्याण पश्चिम के रामबाग इलाके में रहने वाले दीपक ने अपनी पत्नी अश्विनी और सात साल के बेटे अधिराज की हत्या कर दी थी। घटना के दौरान यह बताया गया था कि पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते उसने यह कांड किया। लेकिन इस मामले में अब कुछ और भी खुलासे हुए हैं, जो चौकाने वाले हैं। दरअसल दीपक की निधि रिसर्च फर्म नामक एक फाइनांस कंपनी थी। दीपक नागरिकों को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर इस कंपनी में निवेश करने के लिए लुभा रहा था। कई लोगों ने दीपक के झांसे में आकर करोड़ो रूपये निवेश किया। दो दिन पहले इस विषय में मृतक महिला के रिश्तेदार और ठगी का शिकार हुए निवेशकों ने शिवसेना शिंदे गुट के जिला प्रमुख अरविंद मोरे के साथ कल्याण के एसीपी कल्याणजी घेटे से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान नागरिकों ने एसीपी को बताया कि 3500 लोगों को तकरीबन 400 करोड़ रुपये का चुना लगाया गया है। हालांकि कल्याण के महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश सालवी ने कहा कि अब तक उनके पास ठगी की शिकायत लेकर 700 लोग आ चुके हैं। दीपक ने इन नागरिकों से 39 करोड़ रुपये ऐंठे हैं। अब इस मामले की जांच वित्तीय अपराध शाखा की टीम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon