वाईफाई राऊटर में ब्लास्ट, तीन लोग बुरी तरह झुलसे

Spread the love

वाईफाई राऊटर में ब्लास्ट, तीन लोग बुरी तरह झुलसे

मां के साथ तीन महीने का मासूम भी आग की चपेट में 

कल्याण पूर्व के नई गोविंदवाड़ी परिसर की घटना

आकीब शेख

कल्याण – कल्याण के नई गोविंदवाड़ी में अचानक वाईफाई राऊटर में विस्फोट होने के कारण दो बच्चों और एक महिला सहित तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। इस घटना में नगमा अंसारी नामक महिला गंभीर रूप से झुलस गई है जिसे नवीमुंबई के नेशनल बर्न हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत नाजुक बताई जा रहा है। टिलकनगर पुलिस के अनुसार आगज़नी में जख्मी नगमा अंसारी का तीन महीने का मासूम अरमान अंसारी भी आग की चपेट में आ गया है। वहीं दस वर्षीय नाजमीन शेख भी घायल है, दोनों बच्चों का इलाज कल्याण के मीरा अस्पताल में चल रहा है। इस घटना में डोंबिवली की टिलकनगर पुलिस ने लापरवाही के मामले में राजू म्हात्रे नामक इंटरनेट ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। घायल बच्ची नाजमीन शेख की मां के अनुसार घटना के वक्त काफी तेज धमाका हुआ था, जिसके कारण तीन लोग बुरी तरह जल गए।

इलेक्ट्रिक मीटर से सटी हुई थी इंटरनेट की वायर-

आग में झुलसी महिला नगमा के पति अतीक अंसारी ने बताया कि वाईफाई इंटरनेट की वायर इलेक्ट्रिक मीटर से सटाकर लगाई गई थी। जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि बॉक्स के अंदर से आग की तेज़ लपटें निकल रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon