उत्कृष्ट समाधान व स्पेलश रिवॉर्ड से पुलिस अधिकारी हुए सम्मानित, महकमे में खुशी

Spread the love

उत्कृष्ट समाधान व स्पेलश रिवॉर्ड से पुलिस अधिकारी हुए सम्मानित, महकमे में खुशी

अजहर शेख : संवाददाता 

वसई ; जुन 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मचारियों को मीरा-भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडेय ने प्रशस्ति-पत्र व पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित कर उनका काम के प्रति मनोबल बढ़ाया है। यह सम्मान पत्र मासिक अपराध समीक्षा बैठक में दिया गया है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को दी है। बताया गया है कि अपराध समीक्षा बैठक (27 जुलाई) में उत्तन पुलिस स्टेशन के (सीनियर पुलिस निरीक्षक) दादाराम सुभाष करांडे, मध्यवर्ती क्राइम प्रकटीकरण ब्रांच (पुलिस निरीक्षक) राहुल राख, क्राइम ब्रांच युनिट 2 वसई (पुलिस निरीक्षक) शाहूराज रनवरे, एंटी नारकोटिक्स सेल (पुलिस निरीक्षक) अमर मराठे, माणिकपुर पुलिस स्टेशन (सीनियर पुलिस निरीक्षक) संपतराव पाटिल, वालीव पुलिस स्टेशन (सीनियर पुलिस निरीक्षक) कैलाश बर्वे व अर्नाला पुलिस स्टेशन (सीनियर पुलिस निरीक्षक) कल्यानराव करपे को प्रशस्ति-पत्र व पुरस्कार देकर उनको सम्मानित किया है। ज्ञात हो कि उक्त पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस कर्मचारी यानी इनकी टीम द्वारा जून 2023 में विभिन्न गंभीर अपराधों में अपराधियों को पकड़कर कई मामलों की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस महकमे का नाम रौशन किया था। पुलिस ने बताया कि,उपरोक्त पुलिस अधिकारी को उत्कृष्ट समाधान क्र.1,उत्कृष्ट समाधान क्र.2,उत्कृष्ट समाधान क्र.3,स्पेलश रिवॉर्ड क्र.1,स्पेशल रिवॉर्ड क्र.2,स्पेलश रिवॉर्ड क्र.3 व स्पेलश रिवॉर्ड क्र.4 देकर कमिश्नर मधुकर पांडेय ने सम्मानित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon