ओवैसी की सभा में औरंगजेब के नारे लगे, तो बावनकुले ने साधा उद्धव ठाकरे पर निशाना 

Spread the love

ओवैसी की सभा में औरंगजेब के नारे लगे, तो बावनकुले ने साधा उद्धव ठाकरे पर निशाना 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा प्रकाश अम्बेडकर पर मौन रहने वाले ठाकरे, क्या ओवैसी पर भी चुप्पी साधे रहेंगे

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती पर औरंगजेब की नवोदित संतान फिर से सिर उठा रही है। बुलढाणा में असदुद्दीन ओवैसी के कार्यक्रम के दौरान औरंगजेब के समर्थन में नारेबाजी का एक घिनौना मामला सामने आ रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने मांग की है कि सरकार सच्चाई की जांच करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करें। इसके अलावा इससे पहले भी वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश अंबेडकर ने औरंगजेब की कब्र पर सिर झुकाया था। बावनकुले ने यह कहते हुए भी आलोचना की है कि हिंदुत्व के बारे में बात करने वाले उद्धव ठाकरे ने सब कुछ निगल लिया है और चुप बैठे हैं। अब कम से कम उद्धव ठाकरे औवेसी की सभा में औरंगजेब की घोषणाओं का विरोध करेंगे या इस पर भी राजनितिक चुप्पी साधे रहेंगे। बावनकुले ने ट्वीट कर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए पोस्ट किया है।

एमआईएम के सर्वेसर्वा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बुलढाणा जिले के मलकापुर में एक सभा आयोजित की। आरोप लगाया जा रहा है कि इस सभा में औवेसी के भाषण के दौरान औरंगजेब के लिए ‘ज़ब तक सूरज चांद रहेगा – औरंगजेब तेरा नाम रहेगा’ जैसे नारे लगाए गए। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई। इस बीच इस मामले को लेकर बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पुलिस इस मामले की पूरी जांच करेगी, तदनुसार संबंधित के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जायेगी। इस बीच एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि ओवैसी के कार्यक्रम के दौरान ऐसे कोई नारे नहीं लगाए गए। साथ ही जलील ने कहा है कि औरंगजेब के समर्थन में नारे लगाए जाने की खबरें बेबुनियाद और झूठी हैं। उन्होंने गलत खबर देने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon