वरिष्ठ नागरिक द्वारा 14 वर्षीय नाबालिक से रेप की घटना से दहला डोंबिवली इलाका, पीड़िता की माँ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
डोंबिवली – डोंबिवली पूर्व में रहने वाली एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ शुक्रवार की सुबह पाथर्ली इलाके के 59 वर्षीय वयोवृद्ध व्यक्ति ने रेप जैसा घिनौना काम किया। पीड़ित लड़की की मां की शिकायत के आधार पर जिस इमारत में पीड़ित लड़की रहती है, उसके प्रवेश द्वार पर ही नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले एक वरिष्ठ नागरिक के खिलाफ छेड़छाड़ और बाल यौन शोषण निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी का नाम योना बेन बेंजामिन है, वह पाथर्ली इलाके में स्थित बालकृष्ण म्हात्रे बिल्डिंग में रहता है। तिलकनगर पुलिस ने कहा कि पीड़िता शुक्रवार सुबह उस इमारत के प्रवेश द्वार से बाहर आ रही थी जहां वह रहती थी। उसी समय आरोपी योना बेंजामिन वहां से गुजर रहा था। इससे पहले कि पीड़िता कुछ समझ पाती, योना ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की। लड़की तुरंत घर गई और अपनी मां को घटना की जानकारी दी। मां की शिकायत पर तिलकनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय अफले ने आरोपी योना बेंजामिन के खिलाफ छेड़छाड़, पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मामले में आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चुंबले कर रहे हैं।