एटीएम में किसी की मदद लेने से पहले हो जाए सावधान

Spread the love

एटीएम में किसी की मदद लेने से पहले हो जाए सावधान

एटीएम कार्ड बदलकर भोलेभाले लोगों को बनाता था बेवकूफ

महात्मा फुले पुलिस के हत्थे चढ़ा धोखेबाज

92 एटीएम कार्ड बरामद,16 आपराधिक मामलों का खुलासा

आकीब शेख

कल्याण – एटीएम सेंटर में लोगों की ना समझी का फायदा उठाकर चालाकी से एटीएम कार्ड बदलकर उनके साथ धोखाधड़ी करने वाले एक अपराधी को कल्याण की महात्माफुले पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त का नाम दीपक झा (32) जो उल्हासनगर का रहने वाला बताया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए एसीपी कल्याणजी घेटे ने बताया कि महात्मा फुले थाना क्षेत्र में एटीएम सेंटर में नागरिकों के साथ धोखाधड़ी की शिकायतें मिल रही थी। थाना इंचार्ज शैलेश सालवी के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी तानाजी वाघ और उनकी टीम ने सीसीटीवी की मदद से दीपक झा नामक संदिग्ध को हिरासत में लिया। जांच के दौरान उसके पास से 92 एटीएम कार्ड और 24 हजार की नकदी बरामद की गई है। पुलिसिया पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्त दीपक झा एटीएम सेंटर में आने वाले लोगों पर नजर रखता था। जिन लोगों को पैसे निकालने में अड़चन आ रही हो उन्हें बातों में उलझा कर पासवर्ड देखने के बाद बड़ी चालाकी से एटीएम कार्ड बदल लिया करता था। फिर एटीएम कार्ड का उपयोग कर बैंक खाते से पैसे निकाल लेता था। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त पर ठाणे, कल्याण और नासिक के विभिन्न पुलिस थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल आरोपी दीपक झा को गिरफ्तार कर पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, जबकि पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon