बाल्या मामा म्हात्रे की उम्मीदवारी घोषित, महाविकास आघाड़ी ने मनाया जश्न

Spread the love

बाल्या मामा म्हात्रे की उम्मीदवारी घोषित, महाविकास आघाड़ी ने मनाया जश्न

भिवंडी लोकसभा में बाल्या मामा बनाम कपिल पाटील के बीच होगा मुकाबला

भारी मतों से जीतेंगे बाल्या मामा-वंडार पाटील

आकीब शेख

कल्याण – भिवंडी लोकसभा सीट पर महाविकास आघाड़ी की तरफ से राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार गुट ने सुरेश उर्फ बाल्या मामा म्हात्रे को प्रत्याशी बनाया है। उनके सामने महायुती से बीजेपी के केंद्रीय मंत्री कपिल पाटील जैसा तगड़ा प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। बाल्या मामा के नाम की घोषणा होते ही महाविकास आघाड़ी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कल्याण के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर शिवसेना ठाकरे गुट और एनसीपी शरद पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार जश्न मनाया। छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद ढ़ोल-ताशे और आतिशबाजी करते हुए महाविकास आघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने बाल्या मामा को उम्मीदवारी मिलने पर जश्न मनाया। इस मौके पर एनसीपी शरद पवार गुट के जिलाध्यक्ष वंडार पाटील ने कहा कि भिवंडी के शहरी और ग्रामीण भाग में बाल्या मामा की अच्छी पकड़ है। वह सभी को साथ लेकर चलते हैं, और ज़मीनी स्तर से जुड़े कार्यकर्ता है। इसलिए भारी मतों से बाल्या मामा की जीत का विश्वास वंडार पाटील और महाविकास आघाड़ी ने व्यक्त किया। इस मौके पर रूपेश भोईर, वंडार कारभारी, दत्ता खंडागले, संदीप देसाई, दिनेश परदेशी, किरण परदेशी इत्यादि शिवसेना और एनसीपी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon