रेलवे यार्ड में एक व्यक्ति की लाश मिलने से खलबली
हादसा या हत्या रहस्य बरकरार
जांच में जुटी पुलिस
आकीब शेख
कल्याण – रविवार देर रात कल्याण रेलवे यार्ड में एक व्यक्ति की लाश मिलने से खलबली मच गई। सूचना मिलने के बाद कल्याण लोहमार्ग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि शव के सिर में गहरी चोट लगी हुई थी साथ ही शव के पास रेल नीर पानी की बोतल पाई गई। कल्याण जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पंढरीनाथ कांदे ने बताया कि मृतक की पहचान ज्ञानेश्वर गायकवाड (43) के रूप में हुई है। वह महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर का रहने वाला है। थाना इंचार्ज कांदे ने बताया कि पीएम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति नशे में था, इसलिए प्राथमिक अंदाज़ यह लगाया जा रहा है कि गिरने की वजह से उसकी मौत हुई होगी। हालांकि कि थाना इंचार्ज कांदे ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद उसमें कुछ संदिग्ध लगा तो उसकी जांच की जाएगी। फिलहाल मृतक ज्ञानेश्वर गायकवाड की मौत का रहस्य बरकरार है, जो मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।