रेल टिकटों की कालाबाज़ारी का भंडाफोड़
कालाबाज़ारी करने वाला दलाल गिरफ्तार
सीआईबी और टिटवाला आरपीएफ की कार्रवाई
आकीब शेख
कल्याण – सीआईबी कल्याण की टीम ने आरपीएफ टिटवाला की मदद से आंबिवली के मोहने मार्केट में स्थित महाकाल पैनकार्ड सेवा केंद्र पर छापा मारकर रेल टिकटों की कालाबाज़ारी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम नंदू भिकन जाधव बताया जा रहा है, जो यादव नगर मोहने का रहने वाला है। सीआईबी कल्याण ब्रांच के इंचार्ज सुनील कुमार शर्मा के मुताबिक महाकाल पैनकार्ड सेवा केंद्र में टिकटों की कालाबाज़ारी किए जाने की गुप्त सूचना मुखबिर के द्वारा मिली थी। सूचना के आधार पर शनिवार 30 मार्च को सहायक उप निरीक्षक विजय पाटील की टीम ने आरपीएफ थाना की मदद से महाकाल पैनकार्ड सेवा केंद्र पर छापा मारा और वहां से नंदू जाधव को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान चार पर्सनल यूजर आईडी, दस ई-टिकट, कंप्यूटर और मोबाइल इत्यादि सामग्री बरामद की गई। पंचनामा के बाद जांच के लिए आरपीएफ थाना टिटवाला को सुपुर्द किया गया है। पुलिसिया पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर फेक पर्सनल यूजर आईडी बनाकर ज़रूरतमंद रेल यात्रियों से अंकित किराया से 100 रुपये अतिरिक्त रकम ले रहा था। इसके अलावा आरोपी उसकी पत्नी के आईडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड भी यूज करता था। सीआईबी इंचार्ज शर्मा ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह क़बूल किया, जिसके बाद पंचनामा किया गया और रेल अधिनियम की धारा 143 के अनुसार कार्रवाई की गई। मामले की जांच टिटवाला आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक अनूप शर्मा कर रहे हैं।