511 करोड़ की लागत से होगा डोंबिवली का विकास – मंत्री रविंद्र चव्हाण

Spread the love

511 करोड़ की लागत से होगा डोंबिवली का विकास – मंत्री रविंद्र चव्हाण

सड़कों के निर्माण के लिए 375 करोड़ मंजूर

खाड़ी, तालाब और बाग-बगीचों का सुशोभीकरण

आकीब शेख

कल्याण – डोंबिवली में पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री रविंद्र चव्हाण ने कहा कि राज्य में उद्धव सरकार के जाने के बाद डबल इंजन की सरकार के माध्यम से डोंबिवली विधानसभा के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा 511 करोड़ की निधि मंजूर की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना में डोंबिवली पूर्व और पश्चिम की सड़कों के लिए 375 करोड़ एवं तालाबों के सुशोभीकरण के लिए 15 करोड़ की निधि शामिल है। पत्रकार परिषद में भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सूर्यवंशी, महिला जिलाध्यक्ष रेखा राजन चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष शशिकांत कांबले, पूर्व उपमहापौर विक्रम तरे, पूर्व नगरसेविका मोनाली तरे, विकास म्हात्रे सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान लोक निर्माण मंत्री रविंद्र चव्हाण ने यह भी कहा कि दलित बस्ती की सुधार के लिए शासन ने 10 करोड़ रुपये मंजूर किया है। साथ ही डॉ.बाबासाहब आंबेडकर बस्ती सुधार योजना के अंतर्गत पांच करोड़ रुपये मंजूर किया गया है। डोंबिवली पश्चिम में खाड़ी किनारे सुशोभीकरण के लिए राज्य सरकार ने 13 करोड़ मंजूर किया है। इस तरह कुल 36 सड़कों का निर्माण तेज़ गति से किया जाएगा।

तीन तालाबों का होगा सुशोभीकरण-

डोंबिवली में तीन तालाब है। जिनके सुशोभीकरण के लिए राज्य सरकार ने 15 करोड़ रुपये की निधि पारित किया है। मंत्री चव्हाण ने कहा कि तीनों तालाबों के सुशोभीकरण के बाद आसपास के परिसर का रंग-रूप बदलेगा और इसका लाभ स्थानिक जनता को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon