उद्धव गुट के सांसद अनिल देसाई के करीबी पर शिकंजा कस रही है ईडी। सीबीआई द्वारा दर्ज आय से अधिक संपत्ति मामले में दिनेश बोभाटे की जाँच करेगी ईडी
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिनेश बोभाटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के सांसद अनिल देसाई के करीबी माने जाते हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बोभाटे के खिलाफ बेहिसाब संपत्ति इकट्ठा करने का मामला दर्ज किया था, उसके आधार पर ईडी ने जांच शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि बोभाटे ठाकरे गुट की एक समिति में पदाधिकारी हैं।
17 दिसंबर को सीबीआई की एंटी रिश्वत डिवीजन ने बोभाटे के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सीबीआई जांच में बोभाटे पर 2.58 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप लगा था। सीबीआई द्वारा दायर मामले के अनुसार, यह आरोप लगाया गया है कि दिनेश बोभाटे ने 1 अप्रैल, 2014 से 11 जुलाई, 2023 की अवधि के दौरान बेहिसाब संपत्ति अर्जित की, जब वह न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के लोअर परेल कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के रूप में कार्यरत थे। यह रकम बोभाटे की कुल ज्ञात आय का 36.43 फीसदी यानी दो करोड़ 58 लाख 69 हजार 578 रुपये है। तदनुसार सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत बोभाटे और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सीबीआई के उसी केस को आधार बनाते हुए ईडी ने इस मामले में केस दर्ज किया है। बेहिसाब संपत्तियों का इस्तेमाल कहां किया गया? इसकी जांच ईडी कर रही है।