गोयनका स्कूल के बाहर अभिभावकों का 9 घंटे तक विरोध प्रदर्शन। स्कूल प्रशासन ने और 3 अधिकारीयों को किया निलंबित

Spread the love

गोयनका स्कूल के बाहर अभिभावकों का 9 घंटे तक विरोध प्रदर्शन। स्कूल प्रशासन ने और 3 अधिकारीयों को किया निलंबित

मामले में अभिभावकों का साथ देने पहुचे भाजपा विधायक संजय केलकर पर अभिभावकों ने जताई नाराजगी

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

ठाणे – कापूरबावडी स्थित सी. पी. स्कूल प्रबंधन को बदलने की मांग को लेकर अभिभावकों ने गोयनका स्कूल के सामने करीब नौ घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा, तो कई अभिभावक भूखे पेट ही विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जब तक हमें न्याय नहीं मिलता हम तब तक नहीं हटेंगे। अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल और स्कूल के प्रबंधन बोर्ड की देर दोपहर तक बैठक चली, इसके बाद स्कूल प्रशासन ने तीन और लोगों को सस्पेंड कर दिया।

कापूरबावड़ी क्षेत्र के ‘सी. पी. ‘गोयनका इंटरनेशनल स्कूल’ के कक्षा दूसरी के छात्रों के लिए मंगलवार को घाटकोपर के एक थीम पार्क में पिकनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके लिए प्रत्येक छात्र से 1 हजार 600 रुपए लिए गए। एक निजी कंपनी की बसों में छात्रों को यात्रा पर ले जाया गया। मंगलवार को इस यात्रा के लिए कुल चार बसें रवाना हुईं। जावेद खान इनमें से एक बस में क्लीनर के रूप में था। बस में खाने के पैकेट ले जाते वक्त जावेद ने कुछ लड़के-लड़कियों से छेड़छाड़ की। बस से उतरने के बाद एक लड़की ने इस घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी। इसके बाद सात-आठ और लड़के-लड़कियों के साथ ऐसा होने की बात सामने आई। इस मामले में देर रात अभिभावकों ने शिकायत दर्ज करायी, तदनुसार कापूरबावड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और जावेद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बसों में सवार तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया। मनसे, शिवसेना, राकांपा और भाजपा ने अभिभावकों के पक्ष में रुख अपनाया और स्कूल प्रशासन की आलोचना की। साथ ही पूर्व भाजपा नगरसेवक मृणाल पेंडसे ने भी स्कूल प्रशासन के खिलाफ कापूरबावड़ी पुलिस को निवेदन दिया है।

गुरुवार की सुबह कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा, साथ ही अभिभावक सुबह 7.30 बजे से ही स्कूल के बाहर जुटने लगे। इसके बाद मनसे और भाजपा पदाधिकारी भी स्कूल के बाहर जमा हो गए। घटना के विरोध में अभिभावक स्कूल प्रशासन से जवाब मांगने लगे और प्रबंधन मंडल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद स्कूल के प्रबंधक बोर्ड और अभिभावकों के एक प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई। बैठक दोपहर 3 बजे तक चली। अभिभावकों ने स्कूल के बाहर धरना भी दिया। दोपहर करीब एक बजे विधायक संजय केलकर भी स्कूल पहुचे और उन्होंने स्कूल प्रशासन को आड़े हाथ लिया। अंततः स्कूल के ट्रस्टियों ने तीन और जिम्मेदार स्कूल अधिकारियों को निलंबित कर दिया, तब अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन का आभार जताया।

भाजपा विधायक संजय केलकर अपने कुछ पदाधिकारियों के साथ स्कूल में दाखिल हुए, लेकिन अभिभावकों के एक समूह ने भाजपा पदाधिकारीयों को स्कूल से हटाने की मांग की। इसके चलते भाजपा पदाधिकारियों को स्कूल के बाहर ही रुकना पड़ा। स्कूल के बाहर अभिभावकों का जमावड़ा दोपहर बाद तक जारी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon