मुंबई – पुणे यात्रियों को एसटी महामंडल का बड़ा तोहफा, अटल सेतु पर आज से दौड़ेगी शिवनेरी
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – शिवडी और न्हावाशेवा के बीच नए ‘अटल सेतु’ से एसटी की शिवनेरी बस भी शुरू की जाएगी। पुणे से मंत्रालय और स्वारगेट से दादर शिवनेरी बसें पूरी क्षमता से यात्रियों को ले जाती हैं। इसलिए इन यात्रियों का समय बचाने के लिए शिवनेरी बस अटल सेतु से मुंबई पहुंचेगी, तो पुणे-मुंबई-पुणे शिवनेरी बस यात्रा उसी टिकट दर पर ज्यादा प्रभावकारी होगी।
एसटी महामंडल ने 20 फरवरी से प्रायोगिक आधार पर पुणे से मंत्रालय (सुबह 6.30 बजे) और स्वारगेट-दादर (सुबह 7 बजे) के लिए दो शिवनेरी बसें शुरू करने का फैसला किया है। ये बसें पुणे से रवाना होंगी और पनवेल न्हावाशेवा, शिवडी होते हुए सीधे मंत्रालय/दादर पहुंचेंगी । वापसी यात्रा क्रमशः सुबह 11 बजे और दोपहर 1 बजे इसी मार्ग से मंत्रालय और दादर से प्रस्थान करेगी। इससे भीड़-भाड़ वाले समय में लगभग 1 घंटे की यात्रा की बचत होगी।ल और फिलहाल टिकट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये बस यात्राएं एसटी के आधिकारिक मोबाइल ऐप और एसटी की वेबसाइट पर अग्रिम आरक्षण के लिए उपलब्ध कराई गई हैं।