स्कूल व महाविद्यालयों के नजदीक बनी पान टपरियों पर कार्रवाई

Spread the love

स्कूल व महाविद्यालयों के नजदीक बनी पान टपरियों पर कार्रवाई

मनपा क वार्ड ने जेसीबी द्वारा किया जमींदोज़

तंबाकू विक्रेताओं में मचा हड़कंप

आकीब शेख

कल्याण – स्कूल और कॉलेज के आसपास तंबाकू पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद कल्याण-डोंबिवली में धड़ल्ले से सिगरेट, गुटखे की बिक्री देखने को मिल रही है। जिसके खिलाफ कल्याण मनपा प्रशासन ने आक्रामक रुख अपनाया है। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका के क वार्ड और बाजारपेठ पुलिस स्टेशन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्कूल एवं कॉलेज क्षेत्र में बनी पान टपरियों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। महाराष्ट्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार विद्यालय व महाविद्यालय से 100 मीटर के दायरे में सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू, गुटखा आदि पदार्थों की बिक्री प्रतिबंधित है। इस बीच देखा जा रहा है कि शहर के कई स्कूल एवं महाविद्यालयों के आसपास तंबाकू उत्पाद बड़े पैमाने पर बेचे जाते हैं। इस पृष्ठभूमि में केडीएमसी क वार्ड के सहायक आयुक्त तुषार सोनवणे और बाजारपेठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कडलग की टीम ने गोविंदवाड़ी, दुर्गाडी, एमके कॉलेज, वल्लीपीर रोड आदि क्षेत्रों में स्थित स्कूलों के आसपास पान की टापरियों पर कार्रवाई करते हुए जमींदोज़ कर दिया है। प्रशासन के इस सख्त एक्शन से जहां तंबाकू विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है, वहीं आम नागरिकों ने इस कड़ी कार्रवाई का स्वागत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon